बसपा जिलाध्यक्ष ने पूर्व पदाधिकारी पर तानी रिवॉल्वर, जांच में जुटी पुलिस

गाजियाबाद। बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष व पार्षद कुलदीप कुमार ओके के खिलाफ पार्टी के ही एक पूर्व पदाधिकारी ने तहरीर दी है। इस तहरीर में पूर्व पदाधिकारी ने आरोप लगाया है कि कुलदीप ने उनके साथ न केवल बदसलूकी की बल्कि उन पर रिवाल्वर भी तानी। इस संबंध में कवि नगर थाना प्रभारी का कहना है कि तहरीर मिली है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं कुलदीप कुमार ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया है। बसपा के पूर्व महानगर सचिव मनोज कुमार जाटव ने कवि नगर पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि वह शनिवार को रोजाना की तरह राजनगर स्थित बसपा कार्यालय में गए थे। वहां जिलाध्यक्ष कुलदीप कुमार (ओके) अपनी सीट पर बैठे हुए थे तथा अन्य कॉर्डिनेटर भी मौजूद थे। कार्यालय पहुंचने पर जिलाध्यक्ष ने पहले तो उनके साथ बदसलूकी की और गालियां दी। बाद में जान से मारने की नीयत से अपनी रिवॉल्वर तान दी और अपने चालक को बुलाकर घेरने की कोशिश की। उन्होंने जैसे-तैसे वहां से भागकर अपनी जान बचाई।

मनोज कुमार जाटव का कहना है कि यह सब कुछ बसपा के एक बड़े पदाधिकारी के इशारे पर हुआ है। पदाधिकारी की ही साजिश के चलते जिलाध्यक्ष पहले भी कई पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट व गाली-गलौज कर चुके हैं। घटना के बाद मनोज कुमार जाटव ने कुलदीप के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कविनगर एसएचओ अजय कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। बसपा जिलाध्यक्ष कुलदीप कुमार ने बताया कि कुछ लोगों ने एक ग्रुप बनाया हुआ है। उसी के जरिये वह कार्यालय में घुसने की कोशिश करते हैं। ये लोग अपने आकाओं के लिए काम करते हुए ड्रामेबाजी कर रहे हैं। कार्यालय पर कुछ भी नहीं हुआ था। मुझ पर लगाए सभी आरोप निराधार हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com