बिग बॉस रियलिटी शो में नजर आ चुके अरमान कोहली को लेकर एक बड़ी खबर आई है। जी दरअसल हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक अरमान कोहली की एक बेहद कीमती घड़ी चोरी हो गई है। इस बारे में उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज करवा दी है। बताया जा रहा है अपनी इस कीमती घड़ी के चोरी हो जाने से वह परेशान है और उन्होंने इस बारे में फआईआर दर्ज कराई है। वैसे आपको याद हो तो इससे पहले अरमान के खिलाफ लोनावला पुलिस थाने में छेड़खानी का मामला दर्ज हुआ था। उस दौरान अरमान ने सारी रात पुलिस स्टेशन के बाहर रखे हुए बेंच पर लेटकर गुजारी थी।
अब इस समय अरमान एक बार फिर मुसीबत में आ गए हैं। उन्होंने लोनावला पुलिस थाने में अपनी बेहद कीमती घड़ी चोरी होने की एफआईआर दर्ज कराई है। कहा जा रहा है इस वारदात को लेकर लोनावला ग्रामीण पुलिस थाने के जांच अधिकारी संदीप घोरपड़े ने मामला दायर किया है। उनका कहना है, ‘शिकायत में बताया गया है कि अरमान अपने भाई और ड्राइवर के साथ निजी कार से लोनावला से पुणे जा रहे थे। तब यह वारदात उजागर हुई।’
इस मामले में आगे उन्होंने कहा है कि, अरमान कोहली ने लोनावला ग्रामीण पुलिस थाने में आकर यह शिकायत दर्ज करवाई थी कि ल्यूमिनियर पनेरई कंपनी की उनकी घड़ी चोरी हो गई है। वैसे अगर अरमान की घड़ी के बारे में बात करें तो इस घड़ी की कीमत अरमान ने FIR में 8 से 10 लाख रुपए बताई है। वैसे इस समय अरमान की शिकायत को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने धारा 381 के तहत मामला दर्ज किया है। अब पुलिस ने यह दावा किया है कि, ‘तकनीकी विश्लेषण के आधार पर घड़ी चुराने वाले अपराधी को जल्द से जल्द बेनकाब किया जाएगा।’