भारत ने सीरिया में खाद्य सुरक्षा को मजबूत करने के लिए दो हजार टन चावल उपहार के तौर पर दिया है। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि एक हजार टन की पहली खेप गुरुवार को सीरिया पहुंच गई। सीरिया में भारत के राजदूत हिफजुर रहमान ने वहां के स्थानीय प्रशासन मंत्री और राहत समिति के प्रमुख हुसैन मुखलौफ को पहली खेप सौंपी थी।
शेष एक हजार टन चावल भी 18 फरवरी तक सीरिया पहुंच जाने की उम्मीद है। मंत्रालय ने बताया कि सीरिया की सरकार ने आपातकालीन मानवीय सहायता के तौर पर भारत से चावल देने का अनुरोध किया था। बयान में कहा गया है कि भारत और सीरिया के बीच घनिष्ट और दोस्ताना संबंध रहे हैं।