विधानसभा सत्र का 10 मार्च तक के लिए कार्यक्रम जारी किया गया
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान मंडल का बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू होगा। योगी सरकार 22 फरवरी को सदन में अपना बजट प्रस्तुत करेगी। विधानसभा सचिवालय ने मंगलवार को वर्ष 2021 के इस प्रथम सत्र का 10 मार्च तक के लिए विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया। पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पूर्वाह्न 11 बजे दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप कुमार दुबे के अनुसार सत्र के दूसरे दिन यानि 19 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा आरंभ होगी। शनिवार और रविवार के चलते 20 और 21 फरवरी को बैठक नहीं होगी। इसके बाद 22 फरवरी को योगी सरकार वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट प्रस्तुत करेगी।
23 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। फिर 24 और 25 फरवरी को बजट पर चर्चा होनी है। 26 को हजरत अली के जन्मदिवस और 27 व 28 फरवरी को शनिवार तथा रविवार के कारण अवकाश रहेगा और बैठक नहीं होगी। इसके बाद एक से पांच मार्च तक बजट पर चर्चा होगी और पांच मार्च को ही मतदान करके बजट पारित करा दिया जाएगा। छह और सात मार्च को शनिवार व रविवार के चलते बैठक स्थगित रहेगी। फिर 08, 09 और 10 मार्च को विभागीय बजट पारित होंगे। बजट सत्र के दौरान राज्य सरकार कुछ महत्वपूर्ण विधेयक भी सदन से पारित कराएगी।