चुनाव में ममता सरकार को सबक सिखाएगी प. बंगाल की जनता : लॉकेट चटर्जी

नई दिल्ली। लोकसभा में राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद लॉकेट चटर्जी ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की शह पर भाजपा कार्यकर्ताओं की कथित तौर पर हत्या करने और भगवान राम-सीता का अपमान करने का आरोप लगाया। चटर्जी ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में सूबे की जनता तृणमूल कांग्रेस को जवाब देगी। विपक्षी हंगामे के कारण जारी गतिरोध खत्म होने के बाद सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा आगे बढ़ी। पश्चिम बंगाल के हुगली लोकसभा सीट से भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों और कल्याणकारी योजनाओं की फेहरिस्त गिनाते हुए ममता सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय योजनाओं को पश्चिम बंगाल में लागू नहीं किया जा रहा।

उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान केंद्र द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए कहा कि देशवासियों की जान बचाने के लिए मोदी सरकार ने पूर्णबंदी का फैसला किया। उन्होंने कहा कि अब जब इस महामारी की वैक्सीन आ गई है तो इसको लेकर भी राजनीति हो रही है। उन्होंने कहा कि तृणमूल सरकार का कहना है कि वो राज्य में वैक्सीन मुफ्त में देगी। उसे यह भी बताना चाहिए कि यह कैसे संभव होगा। मुफ्त में वैक्सीन कहां से आएगी। भाजपा सदस्य ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस भगवान राम-सीता को लेकर राजनीति कर रही है। श्रीराम का जयकारा लगाने पर गिरफ्तार किया जाता है। उन्होंने कहा कि भगवान राम का नारा लगाने के लिए उनके उपर भी मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि भगवान राम-सीता सभी के आराध्य हैं और उनका अपमान राज्य की जनता हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगी। आगामी विधानसभा चुनाव पश्चिम बंगाल की जनता तृणमूल कांग्रेस को जवाब देगी। भाजपा सांसद ने अपने संबोधन का समापन ‘जय श्री राम’ का जयकारा लगाकर किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com