वाद-विवाद, क्विज, भाषण एवं कविता पाठ में दिखी छात्रों की अभूतपूर्व प्रतिभा

लखनऊ, 8 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा आॅनलाइन आयोजित किये जा रहे पाँच दिवसीय साहित्यिक एवं साँस्कृतिक महोत्सव ‘यूफोरिया-2021’ के चैथे दिन आज देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने वाद-विवाद, क्विज, भाषण एवं कविता पाठ प्रतियोगिताओं में अपनी अभूतपूर्व प्रतिभा की छाप छोड़ी और दिखा दिया कि भावी पीढ़ी रचनात्मक विचारों के साथ एक आदर्श सामाजिक व्यवस्था गढ़ने को तत्पर है। विदित हो कि ‘यूफोरिया-2021’ का आयोजन 5 से 9 फरवरी तक किया जा रहा है, जिसमें रूस, बांग्लादेश, नेपाल, शारजाह, कुवैत एवं भारत के विभिन्न राज्यों के मेधावी छात्रों विभिन्न रोचक व ज्ञानवर्धन प्रतियोगिताओं में अपने ज्ञान-विज्ञान व कलात्मक कौशल का जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस अन्तर्राष्ट्रीय समारोह का उद्देश्य संतुलित एवं गुणात्मक शिक्षा द्वारा भावी पीढ़ी के समग्र विकास को सुनिश्चित करना है।

      ‘यूफोरिया-2021’ में प्रतियोगिताओं की शुरूआत आज शुभाषिता (भाषण) प्रतियोगिता से हुई। ‘इण्डियन कल्चर’ थीम पर आधारित यह प्रतियोगिता दो राउण्ड में आयोजित हुई। जूम एप पर लाइव आयोजित प्रथम राउण्ड में से 10 फाइनलिस्ट को चयनित किया गया, जिन्होंने द्वितीय राउण्ड में और भी बेहतर तरीके से अपनी अभिव्यक्ति क्षमता, रचनात्मक सोच एवं भारतीय संस्कृति व सभ्यता के ज्ञान का जोरदार प्रदर्शन किया। प्रतिभागी छात्रों ने प्रतियोगिता के समय ही दिये गये विषय पर अपने विचार व्यक्त किये। इसी प्रकार, जूनियर वर्ग के छात्रों के लिए आयोजित ‘वर्डप्ले’ प्रतियोगिता में छात्रों ने कविता पाठ कर अपने हुनर का जलवा बिखेरा। यह प्रतियोगिता भी दो राउण्ड में सम्पन्न हुई तथापि प्रारम्भिक लिखित राउण्ड के उपरान्त 6 प्रतिभागी छात्रों को फाइनल राउण्ड में प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिला जिन्होंने दिये गये मुहावरे, वाक्यांश एवं उपमाओं पर कविताएं बनाकर उसका प्रस्तुतिकरण किया।

      ‘यूफोरिया-2021’ के अन्तर्गत आज आयोजित शाष्त्रार्थ (वाद-विवाद) एवं तेनाली प्रश्नावली (क्विज) प्रतियोगिताओं का फाइनल राउण्ड बेहद आकर्षक रहा एवं प्रतिभागी छात्रों में एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगी रही। सीनियर वर्ग के छात्रों के लिए आयोजित इन प्रतियोगिताओं में जहाँ एक ओर वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्रों ने बड़े ही जोरदार तरीके से विषय के पक्ष व विपक्ष में अपने विचार रखे तो वहीं दूसरी ओर क्विज प्रतियोगिता में बिजली की तेजी से सवालों के जवाब देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्रों ने ‘इण्डियाज पाॅलिटिक्स इज द रीजन बिहाइन्ड द कन्ट्रीज बैकवर्डनेस’ विषय पर पक्ष-विपक्ष में अपने विचार व्यक्त करते हुए राजनीति में रचनात्मक बदलाव के सुझाव दिये। इन छात्रों तर्क-वितर्क करते हुए राजनैतिक क्षेत्र की महान हस्तियों का उल्लेख किया जिन्होंने अपना जीवन देश का समर्पित कर दिया, साथ ऐसे राजनीतिज्ञों का भी उल्लेख किया जिन्होंने देश को भुलाकर राजनीति को व्यक्तिगत लाभ व स्वार्थ का विषय बना दिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com