अवनीश अवस्थी ने वाराणसी में थानों का निरीक्षण कर नई चौकियों के लिए मांगा प्रस्ताव

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने रविवार की देर रात कैंट और चेतगंज थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव ने हेल्प डेस्क का निरीक्षण करने के बाद थाने के कार्यालय में रखे अभिलेखों की जांच की। इस दौरान थाने पर मौजूद वाराणसी परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक बृज भूषण शर्मा से अपर मुख्य सचिव ने परिक्षेत्र में अपराध का फीडबैक लिया। साथ ही पंजाब के रोपण जेल में बंद माफिया विधायक मुख्तार अंसारी के मददगारों और आर्थिक साम्राज्य के खिलाफ चल रहे अभियान की भी जानकारी ली। थाने में मौजूद एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी से उनका परिचय पूछा। एसपी सिटी से उन्होंने पूछा कि वाराणसी शहर में कितनी और पुलिस चौकियां चाहिए। एसपी सिटी ने बताया कि गोदौलिया चैराहे पर एक चैकी की आवश्यकता है। इस पर अपर मुख्य सचिव ने कहा कि आपको चैकी बनाने के लिए जगह मिल जाएगी।

बातचीत के दौरान पुलिस अफसरों ने कहा कि शहर में कई चौकियां ऐसी है कि जो बिना सैंक्शन किये हुए चल रही है। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि बेसिक थाने का ढांचा को ठीक कर ही अपराध को रोका जा सकता है। अफसरों से पूरी जानकारी लेने के बाद अपर मुख्य सचिव ने जिले में 14 नई पुलिस चौकियों के लिए प्रस्ताव मांगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए जमीन चिन्हित किया जाए। उन्होंने सृजन के लिए जल्द प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। यहां सेे अपर मुख्य सचिव चेतगंज थाने आये। यहां उन्होंने थाने के कार्यलय, बैरक, बन्दी गृह, पाक शाला का भी सूक्ष्मता से अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान मौजूद वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस महानिदेशक विजय सिंह मीना व एसएसपी अमित पाठक से भी महिला हेल्प डेस्क के संचालन आदि की जानकारी ली। महिला हेल्प डेस्क पर आने वाली शिकायतों उनके निस्तारण की जानकारी ली। देर रात अपर मुख्य सचिव के थाना के निरीक्षण की जानकारी पर शहर के सभी थानेदार और अन्य पुलिस अफसर भी सतर्क रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com