18वें एशियाई खेलों का इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता और पालेमबांग में रविवार को समापन हो गया. इस मौके पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति और एशियाई ओलंपिक काउंसिल के अध्यक्ष शेख अहमद अल फहाद अल सबाह ने यहाँ पर रंगारंग कार्यक्रम के बाद इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा की. आपको बता दें कि 19वें एशियाई खेलों की मेजबानी चीन का हैंगजू शहर करेगा. हेंगजू में 10-25 सितंबर के बीच 19वें एशियाई खेलों का आयोजन किया जाएगा.
बता दें कि 18वें एशियाई खेल 18 अगस्त से 2 सितंबर तक सम्पन्न हुए इस दौरान यहां पर 45 देशों के 11,300 एथलीट्स शामिल हुए थे. यहां पर भारत ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया और वह आठवें स्थान पर रहा. भारत ने इन खेलों में कुल 69 पदक अपने नाम किये. इसमें 15 गोल्ड, 24 सिल्वर और 30 कांस्य पदक शामिल हैं.
गौरतलब है कि इन खेलों में भारत का अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. भारत ने इसके पहले साल 2010 में ग्वांगजू एशियाई खेलों में 65 पदक हासिल किये थे. भारत ने वर्ष 1991 में एशियाई खेलों में 15 स्वर्ण पदक हासिल किए थे जिसके बाद अब भारत ने 15 स्वर्ण पदक जीते है. बता दें कि इन खेलों में चीन ने 132 स्वर्ण, 92 रजत और 65 कांस्य पदक सहित कुल 289 पदक के साथ पहले साथ पर रहा.