रायबरेली। शहर के एचडीएफसी बैंक में संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार की दोपहर अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि इसे काबू करने में दो घंटे आग लग गए। आग से बैंक के सर्वर रूम को काफी नुकसान पहुंचा है, हालांकि आग किन कारणों से लगी है इसका पता नही चल पाया है। रविवार को शहर के हाथी पार्क के पास स्थित एचडीएफसी बैंक में करीब 12 बजे लोगों ने धुआं निकलता देखा, जिससे अफरा-तफरी मच गई। अवकाश होने के कारण बैंक बंद था लेकिन आसपास के लोगों ने तत्काल बैंककर्मियों को घटना की सूचना दी। जानकारी पर बैंक कर्मी पहुंचे और दमकल को मामले से अवगत कराया गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तत्काल घटनास्थल पर जा पहुंची और दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया। आग से बैंक के सर्वर रूम को काफी नुकसान होने की आशंका है। आग लगने के कारणों की पड़ताल की जा रही है। मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे और बैंक प्रशासन के साथ मिलकर आग के कारणों की जांच की। क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार चतुर्वेदी के अनुसार, आग को काबू में कर लिया गया है और प्रथमदृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है।हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश