सपा के गढ़ से पंचायत चुनाव का बिगुल फूकेंगे CM योगी

8 को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने आ रहे सीएम

आजमगढ़। पश्चिम में लगाताार जोर पकड़ रहे किसान आंदोलन के बीच अब सीएम योगी आदित्यनाथ पंचायत चुनाव का आगाज पूर्वांचल से करने जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने आजमगढ़ जिला चुना है। 08 फरवरी को सीएम योगी आजमगढ़ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने आ रहे हैं, लेकिन इस दौरान वे जिले में दो सभाओं को संबोधित करेंगे। प्रशासन से लेकर पार्टी तक सभा की तैयारियों में जुट गयी है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ जिले में आठ फरवरी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का दो स्थानों पर निरीक्षण व जनसभा करेगें। सदर विधानसभा के किशुनदासपुर और मुबारकपुर विधानसभा के मुजरापुर गांव के समीप एक्सप्रेस-वे का स्थलीय निरीक्षण करेगें। निरीक्षण के बाद सीएम दोनों स्थानों पर पहली बार छोटी-छोटी जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। इसके लिए सभी तैयारियों जोर-शोर से चल रही है। एक्सप्रेस-वे पर ही हेलीपैड बनाने, टेंट, कुर्सीया, बैरिकेट आदि लगाने का काम चल रहा है। अधिकारी लगातार इसका निरीक्षण भी कर रहे हैं। सीएम पहली बार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निरीक्षण के बाद जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसको पंचायत चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि समाजवादी गढ़ से सीएम योगी पंचायत चुनाव का बिगुल फुकेंगे।

बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सीएम योगी की महत्वाकांक्षी योजना है। 340 किमी लंबी परियोजना के तहत लखनऊ से आजमगढ़ होते हुए गाजीपुर तक छह लेन की सड़क का निर्माण होना था। अब इसे बढ़ाकर बलिया तक कर दिया गया है। आजमगढ़ में यह सड़क सैकड़ों गांव से होकर गुजरी है। तहसील वार देखे तो सदर तहसील के 41 गांव, सगड़ी तहसील के 15 गांव, निजामाबाद तहसील के 22 गांव तथा फूलपुर तहसील के 32 गांव से होकर यह एक्सप्रेस-वे गुजर रहा है। सरकार ने एक्सप्रेस-वे को मार्च 2021 तक चालू करने का लक्ष्य निर्धारित किया। निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com