विकास कार्यों में हो रही देरी के लिए लापरवाह अधिकारियों पर करें कार्रवाई : श्रीकान्त शर्मा

मथुरा। ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पंडित श्रीकान्त शर्मा ने मथुरा जिले में दूसरे दिन शनिवार को मथुरा-वृंदावन मार्ग में जयसिंहपुरा में जल निगम द्वारा चल रहे सड़क निर्माण के कार्य का निरीक्षण किया। आमजन को हो रही असुविधा और कार्य में देरी पर उन्होंने जिलाधिकारी को लापरवाह अधिकरियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री ने शेष कार्य विभागों को समन्वय बनाकर जल्द पूरा करने के लिए कहा। वहीं उन्होंने वृंदावन ब्रज फ़िल्म फेस्टिवल 2021 के शुभारंभ कार्यक्रम में कहा भाजपा सरकार द्वारा हो रहे विकास के बाद हम आग्रह कर सकते हैं कि ‘कछु दिन तो गुजारों हमारे उत्तर प्रदेश में।

ऊर्जा मंत्री ने जिलाधिकारी से कहा कि 10 फरवरी तक कुम्भ क्षेत्र तक एक्सप्रेस—वे और हाइवे से आने वाले सभी प्रमुख मार्ग गड्ढा मुक्त हों यह सुनिश्चित करें। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से विकास कार्यों के दौरान आमजन की सुविधा के लिए ट्रैफिक डायवर्जन को योजनाबद्ध तरीके से करने व एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए। शनिवार को ऊर्जा मंत्री ने वृंदावन में ब्रज फ़िल्म फेस्टिवल-2021 के शुभारंभ कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली और लीलास्थली ब्रज 84 कोस के धार्मिक, पौराणिक महत्व और मथुरा-वृंदावन व प्रदेश में हो रहे आधुनिक विकास से फ़िल्म जगत व कलाकारों को अनुपम अवसर मिलेंगे। जेवर एयरपोर्ट और फ़िल्म सिटी से नजदीकी का लाभ मथुरा-वृंदावन को मिलेगा।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com