मोहाली: मोहाली में एक व्यक्ति ने अपनी नवजात बेटी को जन्म लेने के कुछ घंटे बाद ही बेचने की कोशिश की. परन्तु सरकारी अस्पताल डॉक्टर की होशियारी से वह इस कुकृत्य को करने में कामयाब नहीं हो पाया और सलाखों के पीछे पहुंच गया. इसके बाद बच्ची को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा उसका इलाज जारी है.
इस मामले में पुलिस ने आरोपी पर थाने में आईपीसी की धारा व जुवेनाइल एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज किया है. एसएचओ नवीन पाल लहल ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. आरोपी की पहचान जसपाल सिंह मूल निवासी अमृतसर हाल निवासी देसूमाजरा के रूप में हुई है.
आरोपी शापिंग माल में काम करता है. सकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. वह हर महीने करीब दस हजार रुपये कमा लेता है. उसकी पत्नी लोगों के घरों में झाड़ू पोछा करके कुछ पैसे कमा लेती है. वह पत्नी मनजीत व दो बेटों के साथ रहता है उसकी पत्नी ने सोमवार दोपहर में एक बच्ची को जन्म दिया. जैसे ही उसके घर बेटी पैदा हुई. वह उसे बेचने चला गया. वह अपनी इस मासूम बच्ची को अस्पताल में बेचने गया था. जहां से इस मामले का पता चला.