कैडेटों ने सीखे हथियार चलाने के गुर

उदय प्रताप कालेज के खेल मैदान पर एनसीसी का प्रशिक्षण शिविर

वाराणसी। ‘‘ कोरोना ने हमारे स्वास्थ्य और वार्षिक कार्यक्रम दोनो को प्रभावित किया। इस अवधि में दस दिवसीय एनसीसी का प्रशिक्षण शिविर सम्भव नहीं था। अतः बच्चो के भविष्य को देखते हुए उत्तर प्रदेश निदेशालय ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण का निर्णय लिया। क्योकि कैडेट को ‘‘ बी ’’ प्रमाणपत्र की परीक्षा के लिए एक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेना आवश्यक है। उदय प्रताप कालेज के खेल मैदान पर यह शिविर गुरूवार से प्रारम्भ हुआ है। ’’ उपरोक्त बातें कैम्प कमांडेंट कर्नल आशिष त्रिपाठी ने शनिवार को उदय प्रताप कालेज के खेल मैेदान पर सौवीं बटालियन द्वारा आयोजित शिविर के निरीक्षण के दौरान कहा। प्रशिक्षण शिविर के उददेश्य को बतलाते हुए डिप्टी कैम्प कमांडेंट ले. कर्नल ऋषि ने बतलाया -‘‘ इस शिविर में कैडेटों को हम बी प्रमाण पत्र के लिए तैयार करेगें। इसके अतिरिक्त उन्हे हम ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण, मैप रीडिंग, आपदा प्रबन्धन, साहसिक कार्य, स्वास्थ्य एवं सफाई, संचार सेवा एवं सामाजिक सेवा का प्रशिक्षण भी देंगें।’’

इस प्रशिक्षण शिविर में कुल तीन सौ पचहत्तर कैडेट प्रतिभाग कर रहे है। प्रशिक्षण शिविर में उदय प्रताप कालेज डिग्री इ्रटर,सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, बलदेव डिग्री कालेज बयालिसी जौनपुर, अग्रसेन कन्या महाविद्यालय परमानन्दपुर, महाबोधि इंटर कालेज सारनाथ, गंगापुर इंटर कालेज गंगापुर, बरियासनपुर इंटर कालेज चिरईगाॅव एवं 30 गल्र्स बटालियन आजमगढ के कैडेट भाग ले रहे है। कैडेटो की बी प्रमाण पत्र की परीक्षा चैदह एवं सी प्रमाण पत्र की परीक्षा इक्कईस फरवरी को सम्पन्न होगी। सी प्रमाण पत्र की परीक्षा की तैयारी हेतु प्रशिक्षिण शिविर आठ से बारह फरवरी तक उदय प्रताप कालेज के खेल मैदान पर आयोजित है। शिविर संचालन में कैप्टन प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, ले. सारनाथ सिंह,मयंक सिंह, उषा बालचन्दानी, ले. (आनरेरी) हिम्मत सिंह चाहर,ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार हरपाल सिंह नेगी, बीएचएम हवलदार सुनिल कुमार, सूबेदार एस के झा, नायब सूबेदार एस जी मलिक, मेडिकल आफिसर डा. अरविन्द कुमार सिंह एवं डा. जितेन्द्र भारती की सहभागिता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com