प्रदर्शन से पहले ही किसान नेताओं को उनके घरों में किया नजरबंद

आगरा। जनपद के कई किसान नेताओं को पुलिस ने शुक्रवार मध्य रात्रि को घर पर ही नजरबंद कर दिया है। उनके घरों पर पाबंद के नोटिस पहुंचा दिए गए हैं। प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू होने का हवाला देते हुए, कहीं भी भीड़ एकत्रित नहीं होने देने को कहा है। संयुक्त किसान मोर्चा व किसान नेता राकेश टिकैत ने किसानों से देशभर में छह फरवरी को चक्का जाम करने का आह्वान किया था। लेकिन बाद में किसानों ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व दिल्ली आदि प्रदेशों में चक्का जाम करने की रणनीति को बदल दिया। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि छह फरवरी को किसान अपने- अपने जनपदों में भारी संख्या में एकत्रित होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचें। जिलाधिकारी को नए कृषि बिलों के विरोध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपें। पुलिस प्रशासन ने देर रात जनपद में धारा 144 लागू होने का हवाला देते हुए, किसान नेता श्याम सिंह चाहर, सोमबीर यादव, बृजमोहन सिंह सिसोदिया, पवन समाधिया सहित अन्य किसान नेताओं को नजरबंद कर दिया है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com