मेक्सिको के राष्ट्रपति कोरोना से रिकवर हो रहे हैं। खुद आंद्रेस मैनुअल ओपेज ओब्रेडोर (Andres Manuel Lopez Obrador) ने इसकी जानकारी दी है। एक वीडियो संदेश के माध्यम से राष्ट्रपति ने गुरुवार को कहा कि वह कोरोना से ठीक हो रहे हैं। बता दें कि 25 जनवरी को मेक्सिको के राष्ट्रपति के संक्रमित होने की खबर सामने आई थी।
उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था,’आपको यह बताते हुए खेद है कि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हूं। उन्होंने ट्वीट किया कि कोरोना के लक्ष्ण हल्के हैं, लेकिन मैं पहले से ही चिकित्सा उपचार के अधीन हूं। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा की तरह आशावादी हूं, हम सभी आगे बढ़ेंगे।
उधर, मेक्सिको में महामारी विज्ञान के निदेशक जोस लुइस अलोमिया जेग्रा नेभी बताया था कि राष्ट्रपति में कोरोना वायरस के हल्के लक्ष्ण हैं। उन्हें घर में ही अलग रहने की सलाह दी गई है। उन्होंने बताया था कि डॉक्टरों की एक पूरी टीम उनके इलाज में जुटी है। घर पर ही उनकी देखभाल की जा रही है।