देवरिया : चौरीचौरा काण्ड के 100 वे वर्ष पूरे होने पर भाजपा शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर आज भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने रामलीला मैदान स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि कर आंदोलन के शहीदों को नमन किया। इसके बाद उपस्थित कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुये सदर विधायक डॉ सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि चौरी चौरा काण्ड भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन का एक ऐसा प्रेरणादायक पल था जिसने आजादी की लड़ाई की धार ही बदल दी।तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहें को चरितार्थ करते हुये उस समय आंदोलन में भाग लेने वाले लोगों ने सीधे अंग्रेजों की सरकार को चुनौती दी।देश के स्वाधीनता आंदोलन को नई दिशा व ऊर्जा प्रदान करने वाली चौरी चौरा की घटना के अमर बलिदानियों को भाजयुमो कार्यकर्ताओ के साथ नमन कर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ।
युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विन्देश पाण्डेय ने कहा कि चौरी चौरा की घटना ने अंग्रेजी सरकार की चूल को हिलाने का काम किया।अपने रक्त से राष्ट्र की रक्षा करते है के पुनीत भाव लिये चौरी चौरा की घटना के शताब्दी समारोह पर हम सभी सेनानियों को नमन करते है तथा विश्वास व्यक्त करते है कि आज का युवा उन सभी के जीवन से प्रेरणा ले अपने जीवन मे उतारने की कोशिश करेगा। इस दौरान संजय तिवारी,रामदास मिश्रा, अम्बिकेश पाण्डेय,आकाश मिश्रा, रूपम पाण्डेय, सूर्यान्श कुशवाहा,अमित तिवारी,रोहित मद्धेशिया, विकेश सिंह,करन यादव,रवि पाण्डेय,अमित सिंह,विकास मणि, रवि सिंह,रवि मिश्रा, सूरज कुमार आदि उपस्थित रहे।