देश की एकता और अखंडता को कोई विदेशी ताकत तोड़ नहीं सकती : सिद्धार्थनाथ सिंह

चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव को प्रभारी ने किया संबोधित

गोण्डा : देश में अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति सबसे बड़ी घटना थी। लेकिन इतिहास में इस घटना को वह स्थान नहीं मिल सका जो स्थान मिलना चाहिए। अब सरकार इस घटना में शहीद हुए क्रांतिकारियों की जानकारी समस्त देशवासियों तक पहुंचाने का संकल्प लिया है, जिसके तहत चौरी-चौरा महोत्सव मनाया जा रहा है। इसमें सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है, जिससे यह कार्यक्रम नॉन पॉलिटिकल रहे। यह बातें मुख्यालय के जिला कारागार में आयोजित चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश के लघु एवं सूक्ष्म उद्योग व जिले के प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा।

किसान आंदोलन पर रेहाना के बयान का जवाब देते हुए प्रभारी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि देश एक है इस देश का एकता अखंडता को कोई भी विदेशी ताकत तोड़ नहीं सकती। कांग्रेस पार्टी को इसका जवाब देना चाहिए। कार्यक्रम में देशभक्ति के गीत व उसकी धुन सुनकर वहां पर मौजूद लोग मंत्रमुग्ध हो गए। गुरुवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव मनाया गया और देश के वीर शहीदों को नमन किया गया। स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। वंदे मातरम व भारत माता के जयकारों से पूरा शहर गुंजायमान रहा। एक वर्ष तक चलने वाले शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम मे जिला कारागार में बने अमर शहीद राजेंद्रनाथ लाहिड़ी के समाज पर मंत्री ने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com