LAC और एलओसी पर भारतीय रक्षा क्षेत्र का मजबूत होना बहुत जरूरी : पूर्व सांसद

आतंकी पाकिस्तान और चालबाज चीन की साजिशों को देना होगा मुंहतोड़ जवाब

देवरिया। वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) और एलओसी( LOC) पर भारतीय सेना को आतंकी मुल्क पाकिस्तान और चालबाज चीन की साजिशों को मुकाबला करना पड़ता है। इसके लिये रक्षा क्षेत्र का मजबूत होना बहुत आवश्यक है। सोमवार को पेश हुए आम बजट में सरकार ने रक्षा क्षेत्र को मजबूत करने के लिये उसके बजट में बढ़ोत्तरी की है जो बहुत ही सराहनीय है। इस साल मोदी सरकार ने रक्षा बजट में 7.4 फीसदी का इजाफा किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने इससे साफ संकेत दे दिया है कि सरकार सेना को मजबूत करने के लिये प्रतिबद्ध है। उक्त बातें पूर्व सांसद, लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी ने मीडिया प्रमुख भाजपा अम्बिकेश पाण्डेय के माध्यम से कही।

पूर्व सांसद ने कहा कि आने वाले वर्ष हमारे देश की रक्षा के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण होने वाले हैं। सुरक्षा बलों का पुनर्गठन, उनका आधुनिकीकरण, नए साज़ो सामान की खरीद और प्रशिक्षण एक प्रमुख कार्य है जिसके लिए काफी धन की आवश्यकता होगी। गलवान और डोकलाम जैसी घटनाओं से संकेत मिलता है कि भारत को बहु-आयामी युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए और भारत की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए इसके लिए धन की भी आवश्यकता होगी। इसके लिये सरकार ने रक्षा क्षेत्र में बजट को पहले की तुलना में इस बार बढ़ाकर दिया जो बहुत ही अच्छा है। उन्होंने कहा कि यह बजट सेना को समृद्ध और सामरिक दृष्टि से मजबूत बनाएगा।

उन्होंने कहा कि सेना को समृद्ध बनाने की दृष्टि से सरकार ने बेहतरीन बजट पेश किया है। पिछले साल की अपेक्षा इस बार 1.39 फीसद बजट बढ़ाया गया है, जोकि अच्छा कदम है। यह बजट देश को सामरिक दृष्टि से भी काफी मजबूत बनाने वाला है। केंद्र सरकार द्वारा देशभर में 100 सैनिक स्कूल खोलने का फैसला सराहनीय है। इससे निश्चित तौर पर भावी पीढ़ी को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी और सेना को अच्छे अफसर मिल सकेंगे। इसके अलावा बजट में किए गए अन्य प्रविधान भी सेना को मजबूत करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com