लखनऊ : ब्रांड इंडिया ने “ग्लोबल सीएसआर कॉन्क्लेव एंड अवार्ड्स -2021 का आयोजन किया जिसमें वेबिनार व यूट्यूब लाइव के माध्यम से किया और कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इस चर्चा में चार मुद्दों पर चर्चा की गई। चेंज डेट आर इम्पैक्टिंग नाउ; हाउ बिज़नेस एंड एनजीओ कैन बिल्ड फ्यूचर ऑफ़ वर्क डेट वर्क फॉर वीमेन, कैन टेक्नोलॉजी बिल्डआ बेटर वर्ल्ड और ऐआई, आईओटी 5 जी & इंटरेक्शन बिटवीन कॉर्पोरेट्स एंड एनजीओ मुख्य मुद्दे रहे। संदीप सिमोन बेहेरा एडवाइजर & मेंटर ग्लोबल सीएसआर कमिटी व डायरेक्टर ब्रांडिंग & प्रमोशन कारुण्य डीम्ड तो बे यूनिवर्सिटी कार्यक्रम के संचालक रहे।
चर्चा में डॉ के के उपाध्याय, इमामी लिमिटेड से अतुल सिंह, आदित्य बिरला ग्रुप से डॉ लोपामुद्रा प्रियदर्शिनी, क्राइसिल फाउंडेशन से तान्या पाल, तमिल मारन डिस्ट्रिक्ट एग्जीक्यूटिव ऑफिसर डिपार्टमेंट ऑफ़ रूरल डेवलपमेंट ऑफ़ रूरल डेवलपमेंट & पंचायती राज तमिल नाडु सरकार, ब्रजेश गुप्ता जीएमआर वरलक्ष्मी फाउंडेशन व प्रदीप टंडन जिंदल स्टील & पावर ने अपने विचार रखे। याली डेवलपमेंट फाउंडेशन तमिल नाडु को स्टार्ट अप ऑफ़ थे ईयर 2021, एआर शिवरामन प्रोजेक्ट डायरेक्टर व एडिशनल कलेक्टर ऑफ़ रूरल डेवलपमेंट & पंचायती राज तमिल नाडु सरकार को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2021 व प्रदीप टंडन प्रेजिडेंट जिंदल स्टील & पावर लिमिटेड & चेयरमैन फिक्की छत्तीसगढ़ स्टेट को लीडरशिप अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया।