लखनऊ : सोमवार को यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन लखनऊ क्षेत्र के द्वारा लखनऊ क्षेत्र के दो डिपो उपनगरीय हैदरगढ़ डिपो एवं अवध डिपो को आईओसी द्वारा उत्कृष्ट डीजल औसत देने हेतु 50 50 हजार रुपए दोनों डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को प्रोत्साहन राशि स्वरूप दिए गए के क्रम में संगठन द्वारा दोनों डिपो के चालकों को संगठन की तरफ से सम्मानित करने का कार्यक्रम आज चारबाग बस स्टेशन परिसर में किया गया कार्यक्रम में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उपनगरीय हैदरगढ़ डिपो काशी प्रसाद जी चारबाग प्रबंधन सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज श्रीवास्तव एवं आलमबाग बस टर्मिनल सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मतीन अहमद उपस्थित रहे।
संगठन द्वारा इनके कर कमलों से सम्मानित चालकों को जिनके द्वारा अच्छा डीजल औसत दिया गया लगभग 35 चालकों को मेडल पहनाकर सम्मानित करवाया गया एवं संगठन की ओर से माल्यार्पण कर तथा मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम को संविदा चालक सम्मान समारोह का नाम दिया गया इसमें सभी चालकों को अच्छे डीजल औसत एवं अच्छे आचरण पर सम्मान दिया गया कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार क्षेत्रीय मंत्री सुभाष कुमार वर्मा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एनएन पांडे क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ए आर हासिम, वसीम सिद्धिकी,एस.पी.सोनकर, रामबालक, सुनील कुमार, तालिब, गुरमीत, विजय, शीतल,अमित बाबू, वीरेंद्र कुमार, रामेश्वर पांडे तथा उप नगरी व हैदरगढ़ डिपो से सुधीर बाबा,सुधीर मिश्रा, बबलू शेख, अनिल वर्मा, गौरव श्रीवास्तव प्रदीप कुमार पांडे आदि उपस्थित थे।