संत कंवर राम सिंधी युवा समिति का 15वीं दायित्व ग्रहण समारोह संपन्न
-सुरेश गांधी
वाराणसी। मण्डुआडीह स्थित होटल फोर एलिमेंट्स में आयोजित संत कंवर राम सिंधी युवा समिति के 15वें दायित्व ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ झूलेलाल साईं की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलन कर मुख्य अतिथि साईं मोहनलाल साहिब (शिव शांति आश्रम, लखनऊ) व विशिष्ट अतिथि अवधेश कुमार पाण्डेय पुलिस उपाधीक्षक वाराणसी ने किया। आये हुए अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष रामचंद्र कृषनानी ने किया व पिछले वर्ष किये गये कार्यों की जानकारी सचिव पवन शादिजा ने रखी तथा पिछले वर्ष के संयोजकों को पुरस्कृत भी किया। जिसमें सहयोग संजय मृगवानी ने किया। सत्र 2021 के नए अध्यक्ष के रूप में दिनेश चंदानी, सचिव विशन रुपेजा, कोषाध्यक्ष संजय टैलानी सहित समस्त कार्यकारिणी पदाधिकारी को पद गोपनीयता की शपथ अधिष्ठापन अधिकारी चंदन रूपानी ने दिलाई तथा इसी क्रम में नए सदस्यों को संस्था की सदस्यता के लिए दीक्षा की भूमिका में दीक्षा अधिकारी विजय राजवानी ने दिलाई।
सिंधी युवा समिति संस्था का विस्तृत परिचय संरक्षक मनोज लखमानी ने दिया। मुख्य अतिथि के रुप में आए साईं मोहनलाल जी ने संस्था के सभी सदस्यों को आशीर्वाद देते हुए विगत 15 वर्षों से संस्था द्वारा निरंतर किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की व कहा समाज ही नही वरन हर वर्ग की सेवा करना हम सबका दायित्व है। इसके उपरांत विशिष्ट अतिथि के रुप में आए पुलिस उपाधीक्षक अवधेश कुमार पांडेय जी ने कहा कि जहां आज का युवा वर्ग जमाने की चकाचैंध जिंदगी में सिर्फ अपना ही सोचता है। वही सिंधी समाज के युवा संपूर्ण समाज को जोड़ते हुए एकजुट होकर समाज और देश की सेवा में समर्पित है। 15वें दायित्व ग्रहण का सफल संचालन राजा चांगरानी व नरेश बडानी ने किया। वहीं मार्गदर्शक की भूमिका में संरक्षक कमल हरचानी, दिलीप आहूजा, धर्मेंद्र सेहता, अनिल बजाज व जगदीश पेशवानी रहे। कार्यक्रम का संयोजन सुनील वाद्या, जय लालवानी रतन राजवानी, राकेश बलेजा, सतीश भाटिया रहे। धन्यवाद ज्ञापन विशन रूपने ने दिया।