संकष्टी गणेश चतुर्थी पर गणेश मंदिरों में लगी भक्तों की कतार
वाराणसी। देवाधिदेव महादेव की नगरी काशी में रविवार को प्रथम पूज्य गणेश की जयकार गूंजी। पुत्र और पति की लंबी उम्र व परिवार में सुख शांति की कामना की। सुबह से ही गणपतिदेव के मंदिरों में कतार लगी तो दोपहर के साथ इसका दायरा विस्तार पाता रहा। लोहटिया स्थित बड़ा गणेश मंदिर, सोनारपुरा स्थित चिंतामणि गणेश मंदिर, दुर्ग विनायक मंदिर, साक्षी गणेश मंदिर समेत गांव से लेकर शहर तक के देवालयों में रेला उमड़ता रहा। सुबह मंगला आरती के बाद गणेश मंदिरों में दर्शन पूजन का सिलसिला आरंभ हो गया। शहर के लोहटिया स्थित बड़ा गणेश मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लगी थी।
मंदिर से लेकर लोहटिया, कबीरचौरा और मैदागिन जाने वाली सड़क पर भक्तों की कतार लगी रही। मंदिर के आसपास मेले जैसा माहौल था। मंदिर से लेकर सड़क तक सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। वहीं चिंतामणि गणेश, ढुंढिराज गणेश, साक्षी विनायक, दुर्ग विनायक समेत सभी गणेश मंदिरों में भक्तों ने विघ्नहर्ता के दर पर हाजिरी लगाई। देर रात तक मंदिरों में भक्तों की कतार लगी रही। घरों में महिलाओं ने रात्रि में 8ः15 बजे चंद्रोदय के उपरांत चंद्रमा को अर्घ्य देकर भगवान गणेश की विधिवत पूजा की। गणेश और गौरी को पुष्प अर्पित करने के साथ ही तिल व गुड़ से बने मोदक अर्पित किए गए। व्रती महिलाओं ने पूजन के बाद प्रसाद का वितरण किया।