आइआरसीटीसी देश के 62 रेलवे स्टेशनों पर आज से ई-कैटरिंग सेवा शुरू कर रही है। लॉकडाउन के चलते करीब एक साल बाद यह सेवा दोबारा शुरू हो रही है। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) की अधिकृत भागीदार ‘रेल रेस्ट्रो’ ने रविवार को एक बयान में कहा कि अब वह 62 रेल स्टेशनों पर पुन: ऑनलाइन फूड डिलिवरी सेवा शुरू करने वाली है।
रेल मंत्रालय ने भी शनिवार को ट्वीट कर इसकी घोषणा की थी। रेलवे ने अपने ट्वीट में कहा, ‘भारतीय रेल द्वारा कोविड-19 संकट के दौरान बंद की गयी ई-केटरिंग सेवा को अब चुनिंदा स्टेशनों पर 1 फरवरी से पुनः शुरू करने जा रही है। सुरक्षा संबंधी सभी नियमों का पालन करते हुए यह सेवा शुरु की जायेगी, जिससे यात्रियों के लिए बेहतर एवं मनपसंद खानपान की व्यवस्था उपलब्ध होगी।’
कंपनी ने रेल मंत्रालय के हवाले से कहा, ‘भारतीय रेल द्वारा कोविड संकट के दौरान बंद की गई ई-कैटरिंग सेवा अब चुनिंदा स्टेशनों पर एक फरवरी से पुन: शुरू की जा रही है। सुरक्षा संबंधी सभी नियमों का पालन करते हुए यह सेवा शुरू की जाएगी।’
कंपनी ने कहा कि रेल मंत्रालय से इसकी स्वीकृति मिलने के बाद आइआरसीटीसी की ओर से चरणवार तौर पर इसकी सुविधा लोगों को दी जाएगी। पहले चरण में नई दिल्ली, कानपुर , प्रयागराज, पटना, हावड़ा, विजयवाड़ा, एर्नाकुलम आदि जैसे रेलवे स्टेशनों पर लोगों को इसकी सुविधा मिलेगी। फरवरी के मध्य तक देश के अन्य 450 रेलवे स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू हो जाएगी।