यूपी एसटीएफ ने अन्तरराज्यीय तीन तस्करों को दबोचा, 50 लाख की गांजा बरामद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने शनिवार को अन्तरराज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह तीन सदस्यों को दबोचा है। इनके कब्जे से टीम को 225 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार नागर ने बताया कि अन्तरराज्यीय स्तर पर अन्य राज्यों से मादक पदार्थों की तस्करी कर विभिन्न जिलों में लाकर बेचा जा रहा है। एनसीबी और एसटीएफ की टीम ने गोरखपुर के थाना बेलीपार स्थित बुद्धा होटल के पास एक ट्रक को कब्जे में लेकर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान एसटीएफ ने तेल की टंकी के पास बनी कैविटी में भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। पकड़े गए अभियुक्त बरेली के चौधरी पट्टी निवासी रमेश कुमार, रिठौरा निवासी मो. हुसैन और मऊ निवासी सनी कुमार यादव उर्फ सोनू यादव को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि यह भूटान के पहाड़ी इलाकों में गांजा की खेती होती है, जहां से करीम निवासी रंगिया आसाम द्वारा गांजा लाया जाता है, जो हम लोगो को छह हजार रुपये प्रति किलोग्रमा के हिसाब से बेचा जाता है। हम लोग यह गांजा पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 11 हजार रुपये के प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेचते हैं, जिससे भारी मुनाफा होता है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ एनसीबी लखनऊ ने गोरखपुर जनपद के बेलीपुर थाना पुलिस के सुपुर्द कर एनडीपीएस एक्ट के तहत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com