पं. बृजलाल द्विवेदी स्मृति अभा पत्रकारिता सम्मान से अलंकृत किए जाएंगे देवेन्द्र कुमार बहल

7 फरवरी को आयोजित होगा सम्मान समारोह

नई दिल्ली। मासिक साहित्यिक पत्रिका ‘अभिनव इमरोज़’* (नई दिल्ली) के संपादक देवेन्द्र कुमार बहल को इस वर्ष का पंडित बृजलाल द्विवेदी स्मृति अखिल भारतीय साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान दिया जाएगा। 7 फरवरी को ऑनलाइन आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। देवेन्द्र कुमार बहल हिंदी प्रेम और अपने गुरु स्वर्गीय डॉ. त्रिलोक तुलसी की प्रेरणा से 70 वर्ष की आयु में संपादन-प्रकाशन की दुनिया में खींचे चले आए। वर्ष 2012 से संकल्पसिद्ध शिक्षार्थी भाव से हिन्दी जगत् को ‘अभिनव इमरोज़’ एवं ‘साहित्य नंदिनी’ जैसे दो महत्वपूर्ण पत्रिकाएं देकर अपनी सेवा भाव का प्रत्यक्ष प्रमाण दे रहे हैं।

त्रैमासिक पत्रिका ‘मीडिया विमर्श’ के कार्यकारी संपादक प्रो. संजय द्विवेदी ने बताया कि यह पुरस्कार प्रतिवर्ष हिंदी की साहित्यिक पत्रकारिता को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है। इस अवॉर्ड का यह 13वां वर्ष है। ‘मीडिया विमर्श’ द्वारा शुरू किए गए इस अवॉर्ड के तहत *ग्यारह हजार रुपए, शॉल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह और सम्मान पत्र* दिया जाता है। पुरस्कार के निर्णायक मंडल में नवभारत टाइम्स, मुंबई के पूर्व संपादक *विश्वनाथ सचदेव*, छत्तीसगढ़ ग्रंथ अकादमी, रायपुर के पूर्व निदेशक *रमेश नैयर* तथा इंदिरा गांधी कला केंद्र, दिल्ली के सदस्य सचिव *डॉ. सच्चिदानंद जोशी* शामिल हैं।

इससे पूर्व यह सम्मान वीणा (इंदौर) के संपादक *स्व. श्यामसुंदर व्यास*, दस्तावेज (गोरखपुर) के संपादक *डॉ. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी*, कथादेश (दिल्ली) के संपादक *हरिनारायण*, अक्सर (जयपुर) के संपादक *डॉ. हेतु भारद्वाज*, सद्भावना दर्पण (रायपुर) के संपादक *गिरीश पंकज*, व्यंग्य यात्रा (दिल्ली) के संपादक *डॉ. प्रेम जनमेजय*, कला समय (भोपाल) के संपादक *विनय उपाध्याय*, संवेद (दिल्ली) के संपादक *किशन कालजयी*, अक्षरा (भोपाल) के संपादक *कैलाशचंद्र पंत*, अलाव (दिल्ली) के संपादक *रामकुमार कृषक*, प्रेरणा (भोपाल) के संपादक *अरुण तिवारी* और युगतेवर (सुल्तानपुर) के संपादक *कमल नयन पाण्डेय* को दिया जा चुका है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com