शील्ड डिफ़ेंस अकादमी में गणतंत्र उत्सव का भव्य आयोजन
लखनऊ : गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर शील्ड डिफ़ेंस अकादमी द्वारा गणतंत्र उत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें शील्ड के छात्र-छात्राओं (जो भारतीय सेना में अधिकारी बनने के लिए प्रेरित हैं) द्वारा देश भक्ति गीतों पर आधारित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्क्वाडरन लीडर एस.एस. बाजपेई व विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट निर्वाण बाजपेयी व सुनील रावत द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा शील्ड डिफ़ेंस अकादमी के संस्थापक डाॅ.शिवम शुक्ला ने देशवासियों व छात्रों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी व अपने भाषण से सभी को देश की एकता, अखंडता व स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अक्षय मिश्रा, लोकेश सिंह, सुमित अग्निहोत्री, याचना मिश्रा, पंकज मिश्रा, सौरभ शर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था की सेन्टर हेड सुआकिृती सिंह चंदेल ने किया।