लखनऊ : जब भी आप महानगर गोल मार्किट से कपूरथला चौराहा जाएं या कपूरथला चौराहे से गोल मार्किट की ओर जाएं तो राजकीय अभिलेखागर के सामने इस ठेले पर फ्रूट चाट ज़रूर खायें। ये हैं रामू मौर्य, इनका फ्रूट चाट और जूस का ठेला लगा है। पहले दिल्ली में जूस बेचते थे रामू मौर्य पर कोरोना ने व्यवसाय ठप कर दिया। परिवार को चलाने के कुछ तो करना ही था। अब एक नई शुरुआत करवाई गई है जो आप सबके बिना सफल न होगी। कपूरथला से महज 100 मीटर की दूरी पर महानगर की ओर बस स्टॉप के ठीक बगल में रामू मौर्य का ठेला मिलेगा। ये है रामू मौर्य, इनका फ्रूट चाट और जूस का ठेला लगा है। इनके ठेले पर ज़रूर जाएं, स्वास्थ्यवर्धक फ्रूट चाट ज़रूर खाएं,जूस भी पीयें। आइये इन्हें इनकी कोशिश को बढ़ाने में मदद करें।