राज्य मीडिया कप-2021 क्रिकेट टूर्नामेंट
सुरेश गांधी
लखनऊ। काशी पत्रकार संघ और लखनऊ ने राज्य मीडिया कप-2021 टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेले गए मैच में जीत दर्ज की। गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के क्रिकेट मैदान पहले मैच में काशी पत्रकार संघ ने कानपुर को 35 रन से मात देकर फाइनल में इंट्री कर ली। खराब मौसम के चलते ये मैच 10 ओवर का खेला गया। काशी पत्रकार संघ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 74 रन बनाए। शंकर चतुर्वेदी ने सबसे ज्यादा 20 रन और मनोज कुमार ने 11 रन बनाए। कानपुर से वैभव ने दो और मनीष पाल ने एक विकेट लिया। जवाब में कानपुर एकादश सात विकेट पर 39 रन ही बना सकाी। पंकज श्रीवास्तव ने सबसे ज्यादा 5 रन बनाए। टीम के अन्य बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में रन नहीं बना सकेे। काशी पत्रकार संघ से प्रंशांत व मनोज कुमार को दो-दो विकेट की सफलता मिली। दिलशाद, शंकर चतुर्वेदी व अनिल कुशवाहा को एक-एक विकेट की सफलता मिली। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शंकर चतुर्वेदी को मिला।
दिन के दूसरे मैच में लखनऊ को आशीष पांडेय ने तीन और रोहित श्रीवास्तव ने दो विकेट झटकते हुए जीत दिलाई। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में चार विकेट पर 104 रन बनाए। अभिनव शुक्ला ने 31 गेंदों पर 5 चौकों से 42, धर्मेंद्र पाण्डेय ने 24 गेंदों पर नाबाद 21 रन और अनीश ओबेराय ने 16 गेंदों पर दो चौकेे से 18 रन बनाए। इलाहाबाद से जावेद मुस्तफा को दो विकेट की सफलता मिली। देवेंद्र व मनीष पालीवाल को एक-एक विकेट की सफलता मिली। जवाब में इलाहाबाद सात विकेट पर 89 रन पर सिमट गयी। मोहम्मद रजी ने 44 गेंदों पर 2 चौके व एक छक्के से 45 रन और अमित श्रीवास्तव ने 33 गेंदों पर 20 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े । इन दोनों के आउट होने के बाद टीम नौ रन और बना सकी। टीम के छह बल्लेबाज बिना रन बनाए आउट हो गए। लखनऊ से आशीष पाण्डेय ने 3 ओवर में 6 रन देकर तीन विकेट की सफलता हासिल की। रोहित श्रीवास्तव को 2 ओवर में 15 रन देकर दो विकेट की सफलता मिली। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आशीष पाण्डेय को मिला। आज के मैचों में पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पाण्डेय मुख्य अतिथि थे, जिन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।