Lalitpur : झोपड़ी में आग लगने से जिंदा जले भाई-बहन

ललितपुर : जिले में देर रात को झोपड़ी में आग लगने से मासूम भाई-बहन की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं मां व दो बहनें बाल-बाल बच गई। सूचना पर प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे गए । पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना जाखलौन के ग्राम अमाउखेड़ा निवासी सीमा सहरिया पत्नी स्वर्गीय हरिशंकर अपने चार बच्चों के साथ गांव के निवासी हरिराम यादव के खेत पर फसल की रखवाली करने के लिए झोपड़ी बनाकर अपनी बड़ी पुत्री कल्लो (13), मोनिका (06), मंजू (04) और दो वर्षीय पुत्र निखिल के साथ रह रही थी।

गुरुवार की रात को सीमा ने चूल्हे पर खाना बनाया और खा पीकर बच्चों के साथ सो गई। देर रात करीब एक बजे के दरम्यान झोपड़ी में आग लग गई। आग लगते देख कल्लो ने अपनी मां व बहन मंजू को बाहर निकल लिया। जब वह भाई निखिल को बचाने पहुंची तो झोपड़ी उसके ऊपर गिर गई, जिसके चलते कल्लो व निखिल की जिंदा जलकर मौत हो गई। मां सीमा आग बुझाने के लिए चिल्लाई। शोर सुनकर जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और जानकारी पुलिस प्रशासन को दी। इधर, घटना की जानकारी लगने पर उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सदर, थानाध्यक्ष जाखलौन मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उपजिलाधिकारी ने कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद की जायेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com