संबंधित को दिया जाएगा नोटिस: एसएसपी अमित पाठक
वाराणसी। पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने थानों का वार्षिक निरीक्षण के दौरान वर्षों से थाने में लावारिस वाहनों, मालों के शीघ्र निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले के सभी थानों पर मालों का वर्षवार (सबसे पुराने से अब तक) की सूची तैयार कर निस्तारण करने को कहा है। ऐसे सभी लंबित वाहन जो लावारिस हैं या जिन पर नंबर नहीं हैं, उनके चेचिस नंबर व इंजन नंबर से पहचान कर संबंधित को नोटिस दिया जाएगा। जिन मालों से जुड़े लोगों का कुछ पता नहीं चल पा रहा उनकी नीलामी कराई जाए। समीक्षा में यह पाया गया है कि डंप माल वर्ष 1990 से वर्ष 2000 तक के मध्य के हैं। इनमें अधिकतर मुकदमों के फैसले हो चुके हैं। माल निस्तारण के लिए एसएसपी ने एसपी यातायात श्रवण कुमार सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए दो माह में निस्तारण का आदेश दिया है।
कैंट सर्किल
– कैंट थाने में कुल मालों की संख्या 1174, निस्तारित शून्य
– शिवपुर में कुल मालों की संख्या 573, निस्तारित शून्य
– सारनाथ में 144 मालों की संख्या, 21 निस्तारित, शेष 123
– लालपुर में 55 कुल मालों की संख्या में निस्तारित 12, शेष 43
सर्किल में 1946 में मालों का निस्तारण 33, शेष 1913
पिंडरा सर्किल
– चोलापुर में कुल मालों की संख्या 300 में निस्तारित एक, शेष 299
– चौबेपुर में कुल मालों की संख्या 305 में निस्तारित छह, शेष 299
– फूलपुर में कुल मालों की संख्या 448 में पांच निस्तारित, शेष 443
– सर्किल में कुल 1053 में 12 निस्तारित, शेष 1041
बड़ागांव सर्किल
– बड़ागांव में कुल मालों की संख्या 166 में निस्तारित 27, शेष 139
– मिर्जामुराद में कुल मालों की संख्या 415 में 122 निस्तारित, शेष 293
– सर्किल में 581 में मालों की निस्तारण 149, शेष 432
सदर सर्किल
रोहनिया में कुल मालों की संख्या 497 में निस्तारित तीन, शेष 494
– लोहता में कुल मालों की संख्या 334 में निस्तारित दो, शेष 332
जंसा में कुल मालों की संख्या 220 में 18 निस्तारित, शेष 202
सर्किल में 1051 में मालों की निस्तारण 23, शेष 1028
-जनपद में कुल मालों की संख्या 9628 में निस्तारित 287, शेष बचे 9341