वेब सीरीज तांडव को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. देश के कई हिस्से में ताडंव के मेकर्स, डारेक्टर और कलाकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं. अब यूपी पुलिस की टीम तांडव वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर से पूछताछ करने के लिए उनके घर पहुचीं. लेकिन अली अब्बास जफर घर पर नहीं मिले.
यूपी पुलिस ने उनके घर के बाहर नोटिस लगा दिया है. पुलिस के सामने पेश होने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है. अब पुलिस अमेजन ऑफिस के लिए निकल गई है.
बता दें कि अली अब्बास अंधेरी DN नगर के रुस्तमजी एलिटा बिल्डिंग में रहते हैं. अली, तांडव वेब सीरीज के डायरेक्टर हैं और इनके खिलाफ हजरत गंज पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज है.
बता दें कि महाराष्ट्र के मुंबई में भी एक एफआईआर हुई है. मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 153 (A) 295 (A) 505 के तहत तांडव वेब सीरीज को लेकर FIR दर्ज हुई है. निर्माता, निर्देशक और कलाकारों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.
बता दें कि सबसे ज्यादा विवाद जीशान आयूब और उनके एक सीन को लेकर देखने को मिल रहा है. सीरीज के एक सीन में जीशान भगवान शिव बन स्टेज परफॉर्म कर रहे हैं. आरोप है कि जीशान भगवान शिव का मजाक उड़ा रहे हैं. इससे हिंदू भावनाओं को आहत किया जा रहा है.
तांडव सीरीज में सैफ अली खान, जीशान आयूब,सुनील ग्रोवल, तिग्मांशु धूलिया, गौहर खान जैसे कई बड़े सितारे काम कर रहे हैं.
जब विवाद शुरू हुआ तो इसके बाद वेब सीरीज के मेकर्स की सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ भी बैठक हुई. इसके बाद शो के मेकर्स ने माफी भी मांगी. कहा गया कि मेकर्स वेब सीरीज में विवादित हिस्से को हटाने के लिए भी तैयार दिख रहे हैं. हालांकि, मेकर्स की तरफ से मांगी जरूर मांगी गई है, लेकिन मामला अभी तक शांत नहीं हुआ है.