विधान परिषद की 12 सीटों पर चुनाव के लिए पहले दिन खरीदे गए 18 नामांकन पत्र

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 12 सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए नामांकन के आज पहले दिन 18 नामांकन पत्र खरीदे गए। विशेष सचिव विधानसभा एवं निर्वाचन अधिकारी बृज भूषण दुबे ने सोमवार को बताया नामांकन पत्र जमा करने की अन्तिम तारीख 18 जनवरी नियत की गई है। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के लिए 19 जनवरी की तिथि नियत की गई है। नामांकन करने वाले अभ्यर्थी 21 जनवरी तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि आवश्यक होने पर 28 जनवरी को मतदान कराया जाएगा। विधान परिषद के 12 सदस्यों का कार्यकाल 30 जनवरी को समाप्त हो रहा है । इन सदस्यों में राज्य के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह, अहमद हसन, आशु मलिक, धर्मवीर सिंह अशोक, प्रदीप कुमार जाटव, रमेश यादव, रामजतन, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, वीरेंद्र सिंह और साहब सिंह सैनी शामिल हैं। इनके अलावा नसीमुद्दीन सिद्धकी की सदस्यता दल बदल कानून के तहत पहले ही खत्म कर दी गई थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com