इंडियन ऑयल ने मनाया कस्टमर दिवस, विधायक ने किया वृक्षारोपण
देवरिया : शनिवार को इंडियन ऑयल कस्टमर दिवस के अवसर पर सदर विधायक डॉ सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने कंचनपुर स्थित पेट्रोल पम्प पर केक काटकर तथा वृक्षारोपण कर कर्मचारियों तथा उपभोक्ताओं के साथ मनाया। इस दौरान उन्होंने उपभोक्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी कम्पनी या कंपनी के कर्मचारी का काम केवल व्यवसाय करना नही होता, देश के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते देश समाज के लोगों को विभिन्न विषयों के प्रति जागरूक करना भी नैतिक काम होता है। आज वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति उपभोक्ताओं को तथा लोगो को जागरूक करने का जो काम किया है यह सराहनीय है। ऐसे काम हमेशा किये जाते रहना चाहिये। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा और इससे संबंधित प्रतिष्ठानों तथा कर्मचारियों द्वारा यह आज जो सराहनीय कार्य करने का प्रयास किया है मुझे विश्वास है कि यह आगे भी जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि चेक एंड फिल कैंपेन चला इंडियन ऑयल द्वारा डीजल एवम् पेट्रोल की मात्रा एवं गुणवत्ता के बारे में उपभोक्ताओं को जागृत करने का काम जो किया जा रहा है यह केवल आज के दिन ही सिमट कर न रह जाये बल्कि प्रयास करके सालो साल लोगो को चेक एन्ड फिल कैम्पेन के तहत जागरूक करते रहने का काम होना चाहिये। इंडियन ऑयल कस्टमर्स डे पर इच वन मिट वन कैंपेन में कंपनी द्वारा हर उपभोक्ता से मिल विभिन्न बातों को बता कंपनी के प्रति जागरूक करने प्रयास जो किया गया है वह प्रसंशनीय है। यह सभी प्रयास इंडियन ऑयल की तरफ से कस्टमर्स को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने हेतु दिया जा रहा यह अच्छी बात है। इस दौरान अखिलेन्द्र शाही,डा. अजय पाण्डेय, गंगा शरण पाण्डेय, अजय शाही,राजेन्द्र विक्रम सिंह,विजय कुमार, विकास मणि त्रिपाठी, हंसनाथ यादव, नीलू मणि आदि उपस्थित रहे।