पहली जनवरी से रॉडटेप योजना लागू, समिति जल्द ही करेगी दरों की घोषणा
-सुरेश गांधी
वाराणसी। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के तत्वावधान में शुक्रवार को रॉडटेप स्कीम के क्रियान्वयन के लिए एक जागरूकता वेबिनार का आयोजन किया गया। बेविनार में कस्टम आयुक्त कार्यालय द्वारा पहली जनवरी रॉडटेप योजना के कार्यान्वयन की घोषणा की गई। हालांकि रॉडटेप दरें अभी घोषित नहीं की गई हैं। इस मौके पर कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के अध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह ने रॉडटेप योजना के कार्यान्वयन की प्रक्रिया पर जागरूकता वेबिनार आयोजित करने की सलाह दी। इस दौरान श्री सिंह ने आईटीएस गगनदीप सिंह व ड्रॉबैक डिवीजन आईआरएस ओएसडी हसन अहमद द्वारा डिप्टी डीजीएफटी वाराणसी का पदभार ग्रहण करने व रॉडटेप को तैयार करने वाले कंसल्टेंट एन.के. चोपड़ा और पंकुष अरोड़ा का स्वागत किया। बेविनार में गगनदीप ने रॉडटेप योजना के कार्यान्वयन के मूल सिद्धांतो के बारे बताया। श्री हसन अहमद ने बताया कि अभी भी दरों की घोषणा नहीं की गई है। निर्यातकों को योजना का लाभ लेने के लिए अपनी इच्छा वयक्त करना आवश्यक है। समिति जल्द ही दरों की घोषणा करेगी।
सीइपीसी के अधिशासी निदेशक संजय कुमार ने सदस्यों को सूचित किया कि परिषद 27 से 31 जनवरी तक होने वाले 41 वें इंडिया कार्पेट एक्सपो वर्चुअल प्रदर्शनी के आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होने सदस्यों को अपनी बुकिंग भेजने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा यूपी सरकार इस वर्चुअल प्रदर्शनी मे भाग लेने वाले सदस्यो को भागीदारी शुल्क का 60 फीसदी भरपाई के लिए सहमत हैं। हालांकि श्री सिंह ने सरकार से 90 फीसदी भरपाई की मांग की है। जबकि जम्मू कश्मीर सरकार के निदेशक हस्तशिल्प के साथ विचार-विमर्श में भागीदारी के लिए 100 फीसदी की भरपाई करेगी। परिषद राजस्थान और हरियाणा सरकार के साथ भी भागीदारी की भरपाई के लिए कदम उठा रही है। बेविनार में उमर हमीद, अब्दुल रब, राजेंद्र प्रसाद मिश्रा, हुसैन जाफर हुसैनी, संजय कुमार गुप्ता, श्रीराम मौर्य, ललित गोयल, एवं सीईपीसी के संजय कुमार अधिशासी निदेशक ने भाग लिया।