नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि घरेलू विमान के न्यूनतम और अधिकतम किराये की सीमा 31 मार्च तक बनी रहेगी। मंत्रालय ने 21 मई, 2020 को सात श्रेणियों में किराये की न्यूनतम और अधिकतम सीमा तय की थी। इसके बढ़ाकर 24 अगस्त तक किया गया। इसके बाद इसे फिर 24 नवंबर और उसके बाद 24 फरवरी, 2021 तक बढ़ा दी गई।
मंत्रालय ने अब इसे एक बार फिर 31 मार्च की मध्य रात्रि तक बढ़ाने का एलान किया है। मंत्रालय ने यह भी कहा कि सभी एयरलाइंस को न्यूनतम और अधिकतम किराये के बीच की कीमत से कम पर 20 फीसद सीटों की बुकिंग करनी होगी। अभी तक यह सीमा 40 फीसद सीटों की थी। न्यूनतम किराये की सीमा 2,000 रुपये से शुरू होकर 6,500 रुपये तक जाती है और अधिकतम किराये की सीमा 6,000 रुपये से शुरू होकर 18,600 रुपये तक जाती है।