ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का खतरा बना हुआ है। इस खतरे को देखते हुए वहां की सरकार ने लॉकडाउन बढ़ा दिया है, लेकिन इस खतरे के बीच भारत सरकार ने ब्रिटेन से आने- जाने वाली फ्लाइट्स पर लगी पाबंदियों को हटा दिया है। आज यानी शुक्रवार को एयर इंडिया की पहली फ्लाइट ब्रिटेन से दिल्ली लैंड करेगी। भारत में इस फ्लाइट को लेकर चितांए बनी हुई है। बताया जा रहा है कि इस फ्लाइट में 256 यात्री यूके से भारत लौट रहे है। बता दें कि आज यूके से भारत आने वाली फ्लाइट्स से पाबंदी हटाई गई है। जबकि 6 जनवरी को भारत से यूके जाने वाली फ्लाइट्स पर से पाबंदी हटा दी गई थी।
23 दिसंबर लगी थी पाबंदी
बता दें कि इससे पहले सरकार ने कोरोना के नए स्ट्रेन के खतरे को ध्या में रखते हुए 23 दिसंबर को ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइटों पर पाबंदी लगा दी थी। ये पाबंदी 31 दिसंबर तक थी, लेकिन सरकार ने इसे फिर से बढ़ाकर 7 जनवरी तक कर दिया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन से फैल रहे कोरोना के नए स्ट्रेन से भारत भी अछूता नहीं रहा है। यहां पर नए स्ट्रेन से संक्रमित मरीजों की संख्या 73 बताई जा रही है। कोरोना के नए स्ट्रेन से उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। ऐसे में सरकार का कहना है कि अभी ब्रिटेन से दिल्ली के लिए सिर्फ 30 उड़ानें ही संचालित होंगी। सिर्फ एक हफ्ते तक यह संचालन होगा। बताया जा रहा है कि यह सिलसिला 23 जनवरी तक चलेगा।