यूपी के पंचायत चुनाव में भी भाजपा की होगी बड़ी जीत : सुनील बंसल

जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत में मिलेगा सिंबल, प्रधानी में मजबूत कार्यकर्ता को समर्थन

कानपुर। ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने कार्यक्रम तय कर दिए हैं। ग्राम पंचायत को देश की सबसे छोटी संसद भी कहा जाता है, लेकिन अबकी बार कोरोना के चलते मतदाता सूची पुनरीक्षण का अभियान देर से शुरु हो सका। इससे पंचायत चुनाव समय से नहीं हो सके, पर अब जल्द ही चुनाव होगा। भाजपा इस बार इन त्रिस्तरीय चुनाव में जिला पंचायत सदस्य व अध्यक्ष तथा ब्लॉक प्रमुख पर अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर चुनाव लड़ेगी। पार्टी पूरे दमखम से कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी तथा गांव की सरकार में बड़ी जीत हासिल करेगी। यह बातें गुरुवार को पंचायत चुनाव को लेकर हुई बैठक में पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने कही।

भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अंतर्गत कानपुर नगर व कानपुर देहात जनपदों की पंचायत चुनाव 2021 संबंधी बैठक कानपुर नगर के कैंट क्षेत्र में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की 58,758 ग्राम पंचायतों में मौजूदा ग्राम प्रधानों का कार्यकाल विगत 25 दिसंबर को समाप्त हो गया है, लेकिन कोरोना काल की वजह से चुनाव की तिथियां अभी तक घोषित नहीं हुई है। वैसे अक्टूबर के बाद प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य पदों पर चुनाव होना था। पार्टी इस बार इन त्रिस्तरीय चुनाव में जिला पंचायत सदस्य व अध्यक्ष तथा ब्लॉक प्रमुख पर अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर चुनाव लड़ेगी। प्रधानी चुनाव के लिए पार्टी उन्ही कार्यकर्ताओं का समर्थन करेगी जो मजबूत होगा और बेदाग होगा। यह चुनाव आगामी विधानसभा चुनाव के पहले के चुनावी रिहर्सल जैसा होगा। हम लोग 6 जनवरी से 17 जनवरी के बीच में पूरे उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव संबंधी बैठक कर रहे हैं। भाजपा एक सर्वस्पर्शी पार्टी है जिसमें समाज के सभी वर्ग के लोगों का प्रतिनिधित्व व स्थान है। इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, प्रभारी प्रियंका रावत, प्रदेश के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह, एमएलसी विजय बहादुर पाठक, कानपुर दक्षिण जिला अध्यक्ष डॉ बीना आर्या पटेल, उत्तर जिला अध्यक्ष सुनील बजाज, कानपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष कृष्ण मुरारी शुक्ला, कानपुर देहात जिला अध्यक्ष अविनाश सिंह, क्षेत्रीय पदाधिकारियों में मुखलाल पाल, अनीता गुप्ता, पूनम द्विवेदी, मोहित पाण्डेय आदि मौजूद रहें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com