धान क्रय केन्द्र में धांधली देख चढ़ा मंत्री का पारा

योगी सरकार के मंत्री बोले, इतना भ्रष्ट केन्द्र कहीं नहीं मिला

बाराबंकी। किसानों के धान क्रय केन्द्रों पर बिचैलियों की बढ़ती दखल की शिकायत जैसे ही योगी सरकार को मिली तो सरकार सख्त हो गयी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर उनकी सरकार के खाद्य एवं रसद मंत्री औचक निरीक्षण को जब बाराबंकी पहुंचे तो दंग रह गए और बरबस ही उनके मुंह से निकल गया कि 12 जिले घूम चुका हूं लेकिन यहां जैसा भ्रष्ट केन्द्र उन्हें अब तक नहीं मिला है। मंत्री ने कहा कि ऐसे क्रय केन्द्रों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

बाराबंकी के थाना बदोसराय इलाके के धान क्रय केन्द्र पर गुरुवार को सरकार की सख्ती साफ दिखाई दी। क्योंकि यहां औचक निरीक्षण करने खुद प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह पहुंचे। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यह शिकायत मिली थी कि यहां किसानों की धान खरीद न होकर बिचैलियों का धान खरीदा जा रहा है। मुख्यमंत्री के आदेश पर सभी नोडल अधिकारियों सहित वह खुद औचक निरीक्षण के लिए निकले हैं। क्रय केन्द्र पर कमियां देखकर मंत्री ने कहा कि इतना भ्रष्ट केन्द्र उन्हें दस से बारह जनपदों में घुमने के बावजूद कहीं नहीं मिला है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com