यूपी की दिवा भाटिया व एमपी के दक्ष प्रसाद बने चैंपियन

आइटा अंडर-18 चैंपियनशिप सीरीज थर्ड का समापन

लखनऊ। यूपी की दिवा भाटिया ने आइटा अंडर-18 चैंपियनशिप सीरीज थर्ड में रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए बालिका वर्ग का खिताब जीता। दूसरी ओर बालक वर्ग में मध्य प्रदेश के दक्ष प्रसाद चैंपियन बने। अवध स्कूल, गोमतीनगर स्थित प्रोफेशनल टेनिस अकादमी (पीटीए) के कोर्ट पर आयोजित इस चैंपियनशिप में बालिका वर्ग में यूपी की दिवा भाटिया ने दो घंटा चले रोमांचक फाइनल में यूपी की ही तनुश्री पाण्डेय को 6-2, 3-6, 10-8 से मात देकर खिताब जीता। इस लंबे मैच में दोनों खिलाड़ियों के बीच एक-एक अंक के लिए संघर्ष हुआ। दिवा भाटिया ने पहला सेट 6-2 से अपने नाम किया। इसके बाद दूसरे सेट में तनुश्री ने कुछ अच्छे शॉट खेलते हुए 3-6 से जीत दर्ज की। तीसरे व निर्णायक सेट में दिवा भाटिया ने लंबे चले मुकाबले में शानदार कोर्ट कवरेज के सहारे 10-8 से जीत दर्ज करते हुए विजेता होने का गौरव प्राप्त किया ।

बालक वर्ग के फाइनल में मध्य प्रदेश केे दक्ष प्रसाद ने यूपी के दक्ष एस.कुमार का विजेता बनने का सपना तोड़ दिया। यह मुकाबला डेढ़ घंटा चला जिसमें प्रतिभागियों को एक-एक अंक जुटाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि कांटे की टक्कर में मध्य प्रदेश के दक्ष प्रसाद ने सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से जीत दर्ज की। समापन समारोह में पीटीए के उभरते हुए खिलाड़ियों अदिति मित्तल, अमन गोयल, प्रणव मिश्रा व सौरभ सिंह को अच्छी क्वालिटी के चार प्रोफेशनल टेनिस रैकेट दिए गए। इसके साथ सौरभ सिंह, अदिति मित्तल व अमन गोयल को तीन किट बैग भी दिए गए।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि बस्ती के एमएलएसी संतोष यादव सन्नी ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर यूपी टेनिस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ब्रिगेडियर एके सिन्हा व कर्नल जीके चतुर्वेदी, यूपी टेनिस एसोसिएशन के पर्यवेक्षक पुनीत अग्रवाल, रिटायर्ड जीएम शाह, राजेंद्र पाण्डेय, कमलेश शुक्ला व प्रियंका शुक्ला भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संतोष यादव ने एक अन्य प्रतिभाशाली खिलाड़ी नितिन सिन्हा के प्रायोजन के लिए टेनिस प्लेयर एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (टीपीएएल) की मदद की बात की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com