अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रशिक्षक विभोर भृगुवंशी को मातृशोक

प्रधानाचार्या बीना रानी सिंह का आकस्मिक निधन
बहुमुखी प्रतिभा की धनी थीं बीना रानी : डा.अशोक सिंह

वाराणसी। ‘हम कितना जीते है, इससे ज्यादा महत्वपूर्ण है हम कैसे जीते है। प्रधानाचार्या बीना रानी सिंह का व्यक्तित्व इस कसौटी पर खरा उतरता है। वह मृदुल स्वभाव, हसमुख व्यक्तित्व एवं बहुमुखी प्रतिभा की धनी थी। उनके व्यक्तित्व की छाप उनके परिवार और उनके द्वारा शिक्षित छात्र एवं छात्राओं में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। उनकी असामायिक मृत्यु शिक्षा जगत की अपूरणीय क्षति है।’ उपरोक्त बातें गिलट बाजार स्थित चेतनारायण सिंह्र पूर्व एमएलसी एवं अध्यक्ष जिला बास्केटबाल संघ वाराणसी के आवास पर गुरूवार को सम्पन्न हुए शोक सभा में जिला बास्केटबाल संघ के सचिव डा. अशोक कुमार सिंह ने कहा।

बुधवार को आर्य कन्या पाठशाला इंटर कालेज, मिरजापुर की प्रधानाचार्या श्रीमती बीना रानी सिंह का काशी हिन्दु विश्वविद्यालय स्थित सर सुन्दर लाल अस्पताल में आकस्मिक निधन हो गया। आप दो अंर्तराष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाडी विभोर एवं विशेष भृगुवंशी की माता है। आपके पति प्रमोद कुमार सिंह उदय प्रताप इंटर कालेज के अवकाश प्राप्त अध्यापक है। इस अवसर पर शोक सभा में राघवेन्द्र सिंह, डी.बी. सिंह, अजय सिंह, विद्यासागर सिंह, कार्तिक राम, राकेश सिंह, राजेश दोहरी, रवि सिंह, रजनीश सिंह, संजीव सिंह, वैभव सिंह, मुकेश पांडेय के अतिरिक्त बास्केटबाल के खिलाडी एवं उदय प्रताप इंटर कालेज के अध्यापक गण उपस्थित रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com