वरासत अभियान में अब तक कुल 3.22 लाख आवेदन ऑनलाइन दर्ज

लखनऊ। प्रदेश में वरासत अभियान के अन्तर्गत अब तक कुल 3,22,176 आवेदन ऑनलाइन दर्ज किये गये हैं। उत्तर प्रदेश के राजस्व परिषद के अध्यक्ष दीपक त्रिवेदी ने बुधवार को वरासत अभियान की प्रगति के सम्बन्ध में प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा बैठक में जिन जनपदों की प्रगति मानक के अनुरुप नहीं पायी गयी, उन जनपदों के अधिकारियों से असंतोष प्रकट करते हुए, त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये गये। श्री त्रिवेदी ने बताया कि प्रदेश के सभी ग्रामों में निर्विवाद उत्तराधिकारियों को खतौनियों में दर्ज कराये जाने के लिए 15 दिसम्बर, 2020 से शुरू हुआ वरासत अभियान 15 फरवरी, 2021 तक चलाया जाएगा। प्रदेश में वरासत अभियान के अन्तर्गत अब तक कुल 3,22,176 आवेदन ऑनलाइन दर्ज किये गये हैं। राजस्व परिषद के अध्यक्ष ने सभी मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों से कहा है कि जनपद में दर्ज व निस्तारित होने वाले वरासत प्रकरणों का नियमित अनुश्रवण करे तथा यह भी सुनिश्चित करें कि कोई भी वरासत प्रकरण किसी भी स्तर पर समय सीमा के उपरान्त लम्बित न रहे। उन्होंने कहा कि वरासत के प्रकरणों में समय से कार्रवाई की जाए जिससें कोई विधिक उत्तराधिकारी अपने उत्तराधिकार से वंचित न रहें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com