निर्वाचन आयोग ने की चुनाव कार्यक्रम की घोषणा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 12 सीटों के लिए 28 जनवरी को मतदान होगा। निर्वाचन आयोग ने बुधवार को चुनाव की घोषणा करते हुए पूरे कार्यक्रम की तिथियां जारी कर दी। उप्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि विधान परिषद की 12 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना 11 जनवरी को जारी की जाएगी। इसी के साथ 18 जनवरी तक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। इसके बाद 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच और 21 जनवरी को नाम वापसी होगी। मतदान 28 जनवरी को सुबह नौ बजे से अपराह्न चार बजे तक होगा। मतगणना उसी दिन शाम पांच बजे से प्रारम्भ होगी।
गौरतलब है कि उप्र विधान परिषद में 12 सदस्यों का कार्यकाल 30 जनवरी को समाप्त हो रहा है। इन सदस्यों में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा समेत भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और लक्ष्मण प्रसाद आचार्य हैं। समाजवादी पार्टी के अहमद हसन, रमेश यादव, आशु मलिक, रामजतन राजभर, वीरेंद्र सिंह और साहब सिंह सैनी हैं। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी के धर्मवीर सिंह अशोक, प्रदीप कुमार जाटव और नसीमुद्दीन सिद्दीकी का नाम शामिल है। हालांकि इनमें नसीमुद्दीन कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं, जिसके कारण उनकी विधान परिषद की सदस्यता खत्म की जा चुकी है।