कोरोना महामारी ने वक्त का पहिया कई साल पीछे घुमा दिया है। लॉकडाउन के कारण बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाक्टर हर्षवर्धन ने सोमवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने संक्रमण को रोकने के लिए कदम उठाए और अब बड़े पैमाने पर टीकाकरण के लिए तैयार है।
चेन्नई के श्री रामचंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च के दीक्षा समारोह में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस महामारी के दौरान हेल्थकेयर के मामले में सरकारी इकाइयों का योगदान सामने आया। उन्होंने कहा, ‘लॉकडाउन ने कई मुश्किलें पैदा कीं।
इस दौरान रणनीतिक सोच और विचारपूर्ण नेतृत्व अहम था। साथ ही सामाजिक प्रतिबद्धता की सबसे ज्यादा जरूरत थी। चिकित्सक किसी भी समाज की रीढ़ होते हैं। अगर हमारे चिकित्सक प्रतिबद्ध हैं तो चीजें अपने आप व्यवस्थित हो जाती हैं।’ केंद्रीय मंत्री ने कोरोना काल में सरकार की ओर से उठाए गए विभिन्न कदमों का भी जिक्र किया।