भव्य राम मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए स्वयंसेवक तपोभूमि चित्रकूट में चलायेंगे महासंपर्क अभियान

चित्रकूट। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा अयोध्या में भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बृहद महा अभियान की शुरुआत कर रहा है। इस संदर्भ में सोमवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की सीमा से लगे मध्य प्रदेश के सतना जिले के मझगवां खंड की बैठक कृषि विज्ञान केंद्र मझगांव में संपन्न हुई। बैठक में सतना विभाग प्रमुख सुभाष बनर्जी ने स्वयंसेवकों से कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम सनातन धर्म संस्कृति हिंदू जनमानस के लिए हम सबके हृदय में सर्वोच्च स्थान रखते हैं। सैकड़ों वर्षों की तपस्या के बाद श्री राम मंदिर के भव्य निर्माण का सपने जो हम अभी तक देखते आ रहे थे वह बीती 05 अगस्त 2020 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में भूमि पूजन किये जाने के बाद से वह प्रतीक्षा समाप्त हो गई है।

अब हम सबको अपनी ऊर्जा के साथ श्री राम मंदिर निर्माण के लिए घर-घर, गांव-गांव और नगर में प्रत्येक घर में संपर्क अभियान चलाकर लोगों से मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए जागृत करना है। इसके लिए स्वयं सेवकों की एक टोली नाथ गांव, नगर स्तर पर भ्रमण करके संपर्क कर भव्य मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए संपर्क करेगी। बताया कि 14 जनवरी से 27 फरवरी तक किया अभियान मझगवां खंड, चित्रकूट धाम नगर के क्षेत्र में वृहद रूप से चलाया जाएगा। बैठक में जिला संघचालक राम बेटा कुशवाहा, तहसील खंड संचालकप्रोफेसर भरत मिश्र, तहसील कार्यवाह सुशील मिश्रा, नगर कार्यवाह अशोक तिवारी, विहिप के जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश तिवारी, मठ मंदिर संपर्क प्रमुख महंत राम निहोर दास आदि मौजूद रहे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com