भाजपा ने तेज की पंचायत चुनाव की तैयारी, नियुक्त किए गए छह क्षेत्रों के प्रभारी

BJP प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह पहुंचे लखनऊ, की बैठक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पंचायत चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी है। पार्टी ने रविवार को प्रदेश के छह क्षेत्रों के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी। भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने आज पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और महामंत्री संगठन सुनील बंसल समेत करीब सभी पदाधिकारी शामिल रहे। इस दौरान प्रदेश प्रभारी ने पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों की समीक्षा की। इसके बाद प्रभारियों के नाम पर मुहर लगाई गई। इन्हें मिला प्रभार : भाजपा ने प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर को पश्चिम क्षेत्र, अमरपाल मौर्य को अवध क्षेत्र, अश्विनी त्यागी को बृज क्षेत्र, अनूप गुप्ता को गोरखपुर क्षेत्र, सुब्रत पाठक को काशी क्षेत्र, प्रियंका रावत को कानपुर व बुंदेलखंड क्षेत्र तथा गोविन्द नारायण शुक्ला को मुख्यालय का प्रभारी नियुक्त किया गया है। पूर्व मेेें जेपीएस राठौर अवध क्षेत्र और गोविंद नारायण शुक्ला ब्रज क्षेत्र के प्रभारी थे।

मार्च में पंचायत चुनाव की संभावना : गौरतलब है कि उप्र में ग्राम पंचायतों का कार्यकाल 25 दिसम्बर को ही खत्म हो चुका है। कोरोना संक्रमण के चलते चुनाव नहीं हो सका था। राज्य सरकार 31 मार्च से पहले हर हाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पूरा करवा लेना चाहती है। इसके लिए सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से तैयारियां चल रही हैं। प्रदेश के सियासी दल भी पंचायत चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दिए हैं। भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस के अलावा इस बार आम आदमी पार्टी और शिवसेना ने भी पंचायत चुनाव में अपनी शक्ति आजमाने का निर्णय लिया हैं। इन दलों ने उम्मीदवारों के लिए आवेदन भी मांगा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com