उमेश गुप्ता ने सीएम योगी को भेंट किया गीता व गेरुआ अंगवस्त्रम

मुन्ना ने सीएम को शहर की खस्तसहाल सड़कों, जाम नालियां एवं अधूरे पड़े आनंद नगर ओवरब्रिज की समस्या से अवगत कराया। सीएम योगी ने दिया आश्वासन, शीघ्र ही समस्या का होगा निराकरण

-सुरेश गांधी

भदोही। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद सीईपीसी के सीनियर प्रशासनिक सदस्य उमेश कुमार गुप्ता मुन्ना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले। इस दौरान श्री गुप्ता एवं सीईपीसी सदस्य राजेन्द्र मिश्रा ने मुख्यमंत्री को गीता एवं गेरुआ अंगवस्त्रम भेंट की। इससे पहले उमेश गुप्ता मुख्यमंत्री से भदोही शहर की खस्तसहाल सड़कों, जाम नालियां एवं अधूरे पड़े आनंद नगर ओवरब्रिज की समस्या से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही समस्या का निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिया जायेगा।

बता दें कि गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भदोही में थे। कारपेट एक्स्पों मार्ट के लोकार्ण के बाद मुख्यमंत्री कालीन उद्यमियों से मुलाकात कर रहे थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कालीन उद्योग के विकास व सहयोग के लिए संकल्पित है। इसके लिए पूरे कालीन बेल्ट को मूलभूत व आधारभूत सुविधाओं से सुसज्जित किया जायेगा। कारपेट की बढ़ती वैश्विक मांग को देखते हुए राज्य सरकार ने एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) कार्यक्रम में भदोही के कारपेट को शामिल किया है। इस दौरान औराई विधायक दीनानाथ भास्कर, काशी प्रांत के आशीष सिंह बघेल आदि मौजूद थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com