रोहिंग्या के खिलाफ म्यांमार की सेना पर नरसंहार के आरोप लगाने वाली संयुक्त राष्ट्र की एक जांच रिपोर्ट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये म्यानमार ने आज इसे खारिज कर दिया है. दरअसल, संयुक्त राष्ट्र ने म्यानमार पर पिछले साल सैन्य कार्रवाई में 70,000 से अधिक मुस्लिम अल्पसंख्यकों को बांग्लादेश जाने के लिए विवश करने को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की थी. जिसे म्यानमार ने खारिज कर दिया है. बता दें पिछले साल 70 हजार से भी अधिक मुस्लिम अल्पसंख्यकों को म्यानमार में चल रही सैन्य कार्यवाई के चलते अपना देश छोड़ना पड़ा था. जिसे लेकर इस सप्ताह म्यानमार भारी दबाव में आ गया है.
नरसंहार और अपराधों के सबूत मिले हैं
संयुक्त राष्ट्र की तथ्यान्वेषी टीम ने सोमवार को रिपोर्ट में कहा है कि उन्हें रोहिंग्या शरणार्थियों के खिलाफ म्यानमार में बड़े पैमाने पर मानवता के खिलाफ नरसंहार और अपराधों के सबूत मिले हैं. मंगलवार देर रात संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एक सत्र में अमेरिका सहित कई देशों ने म्यानमार के सैन्य नेताओं से अंतरराष्ट्रीय न्याय का सामना करने का आह्वान किया. हालांकि म्यानमार ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र मिशन और इसके तथ्यों को सिरे से खारिज कर दिया है