नए साल पर किम का बदला सा अंदाज, देश की जनता को खत लिख दी शुभकामनाएं व कहा- ‘शुक्रिया’

अपने मिजाज के विपरीत उत्‍तर कोरियाई नेता किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने नए साल पर देश की जनता के नाम एक पत्र लिख शुभकामनाएं दी और विश्‍वास व समर्थन के लिए ‘शुक्रिया’ भी कहा  है। इस मौके पर वे अपने पिता और दादा के समाधिस्‍थल परगए। जनता के नाम लिखे गए अपने पत्र में किम ने लोगों को उनसे मिले समर्थन और सत्‍तारूढ़ पार्टी में विश्‍वास दिखाने का धन्‍यवाद अदा किया। स्‍थानीय न्‍यूज एजेंसी  KCNA ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सामान्‍य तौर पर किम जोंग उन नए साल के मौके पर लोगों को संबोधित करते हैं लेकिन इस बार ऐसी संभावना नहीं है। जनता को लिखे गए पत्र में किम ने कहा, ‘मैं देश को उसी नए युग में लाने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा, जिसमें हमारे लोगों के आदर्श और इच्छाएं पूरी होंगी. मैं मुश्किल समय में भी हमारी पार्टी पर भरोसा करने और उसका समर्थन करने के लिए लोगों को धन्यवाद देता हूं।’

उन्‍होंने पत्र में आगे लिखा, ‘मैं ईमानदारी से देशवासियों के लिए खुशी और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।’ उल्‍लेखनीय है कि किम जोंग उन ने वर्ष 2011 में अपने पिता से मिली सत्‍ता को संभाला था। तब से उन्‍होंने प्राकृतिक आपदाओं, अमेरिकी नेतृत्व वाले देशों के प्रतिबंधों व परमाणु कार्यक्रम पर गतिरोध समेत विभिन्‍न चुनौतियों का सामना भी किया है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com