उत्कृष्ट रंग-बिरंगी कालीनें देख गदगद हुए योगी

कहा, बुनकरों की हाड़तोड़ कारीगरी का प्रतिफल है आकर्षित कालीनें

सुरेश गांधी

भदोही। कारपेट एक्स्पों मार्ट के लोकार्ण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मार्ट में लगे कारपेट स्टालों का अवलोकन किया। इस दौरान स्टाल पर लगे बुनकरों की हाड़तोड़ मेहनत व कारीगरी से तैयार रंग-बिरंगी कालीनें देख कर दंग रह गए। आकर्षक बलबूटेदार कालीनों की नक्काशी देख उनकी आंखे ख्ुाली की खुली रह गयी। इस दौरान उन्होंने बुनकरों एवं निर्यातकों की सराहना एवं हौसलाफजाई करते हुए कहा कि यह आप सभी के मेहनत का प्रतिफल है। ग्लोबल ओवरसीज के स्टाल के अवलोकन के दौरान शेर की कलाकृति वाले कालीन की योगी ने खूब सराहना की। कहा, इसके लिए संजय गुप्ता, बृजेश गुप्ता एवं उनकी टीम बधाई की पात्र है। इसी तरह इंडियन इंस्टीट्यूट आफ कारपेट टेक्नालाजी भदोही, भदोही कारपेट के पंकज बरनवाल, रुपेश एंड संस के रुपेश बरनवाल सहित अन्य स्टालों पर सजी हैंडनॉटेड एवं अन्य आकर्षित कालीनों को भी सराहा, कहा कि सरकार कालीन उद्योग के विकास व सहयोग के लिए संकल्पित है। प्रदेश के कुल कालीन उत्पादन का 95 प्रतिशत अमेरिका, जर्मनी, आस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन आदि देशों में निर्यात किया जाता है। कारपेट की बढ़ती वैश्विक मांग को देखते हुए राज्य सरकार ने एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) कार्यक्रम में भदोही के कारपेट को शामिल किया है।

आस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड से नहीं, प्रयागराज से आएगा वूल

लघु, सूक्ष्म, मध्यम, उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वोकल फार लोकल की परिकल्पनाओं से देश आगे बढ़ रहा है। प्रत्येक जिले में उत्पादों को ओडीओपी के तहत ब्राडिग की जा रही है। मिट्टी कला के लिए माटी कला बोर्ड बनाया गया है। उनके लिए मिट्टी की भी व्यवस्था की गई है। भदोही शिल्पकारों के हुनर के लिए विश्व में पहचान बना चुकी है। कालीन उद्योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई जा रही है। विदेशी मेहमानों के लिए गेस्ट हाउस, फाइव स्टार होटल व रेस्टोरेंट की व्यवस्था की जाएगी। कालीन के लिए वूल (ऊन) न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया से मंगाया जाता रहा है। इसके लिए प्रयागराज-कौशांबी और मीरजापुर में कामन फैसिलिटी सेंटर बनाया जा रहा रहा है। कौशांबी में पांच लाख भेड़ हैं। यहां के भेड़ पालकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। ऐसी नस्ल तैयार की जा रही है कि लुधियाना और पाकिस्तान से वूल मंगाने की जरूरत नहीं होगी। यही है सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास।
कार्यकर्ताओं की बदौलत ही

बीजेपी हुई नंबर वन : CM योगी

भदोही। एक्सपो-मार्ट में लोकार्पण और शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री ने विध्याचल मंडल के तीनों जनपदों के माननीयों और संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सत्ता और संगठन में तालमेल बनाएं रखने की अपील करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत ही भाजपा देश की नंबर वन पार्टी बनी है। उन्होंने महीने में दो बार जिले स्तर पर कोर कमेटी की बैठक करने को कहा। इस दौरान विधायक और अध्यक्षों ने सीएम को कई विकास के प्रस्ताव भी सौंपे। भाजपा जिलाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ने धनतुलसी से छेछुआ तक प्रधानमंत्री सड़क, कटान को रोकने के लिए बंधी, माधोसिंह में रैक प्वांइट, अभोली में ब्लाक और कोइरौना में तहसील बनाने की मांग रखी तो भदोही विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी ने जिला अस्पताल को पूर्ण कराने के लिए 10 करोड़, काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को विश्वविद्यालय बनाने, सुरियावां में तहसील निर्माण का प्रस्ताव रखा। औराई विधायक दीनानाथ भास्कर ने चीनी मिल में प्रस्तावित बायो फ्यूल प्लांट और बस डिपो का निर्माण कराने की मांग रखी। सीएम ने कहा कि बायो फ्यूल निर्माण के लिए खुद लखनऊ की टीम भेजी थी लेकिन मामले में कोर्ट केस है। कोर्ट केस खत्म होते ही काम शुरू करा दिया जाएगा। इस मौके पर मीरजापुर सदर विधायक रत्नाकर मिश्र, भाजपा के सह प्रदेश प्रभारी सुनील ओझा व क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव, प्रदेश सहसंगठन मंत्री भवानी सिंह, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सरवर सिद्दीकी, सत्यशील जायसवाल, गिरधारी जायसवाल सहित प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com