बहराइच। जनपद के सीमांचल विकासखंड नवाबगंज के एक मध्यम वर्गीय किसान उम्र 55 वर्ष की हार्टअटैक होने के कारण मौत हो गई। किसान केसीसी कर्ज की अदायगी को लेकर परेशान चल रहा था। जनपद के विकासखंड नवाबगंज की ग्राम पंचायत चौगाई बिलासपुर के मजरा महागांव निवासी राधेश्याम पुत्र ओंकार नाथ मध्यम वर्गीय कृषक है। खेती किसानी को व्यवसाय का जरिया बनाते हुए उसने किसान सम्मान निधि योजना का लाभ तो मिल रहा था लेकिन इसके बावजूद किसान ने बैंक से खेती किसानी के लिए 100000 का कर्ज लिया था। इसको वह अदा नहीं कर पा रहा था। बैंक लगातार उस पर दबाव बना रहे था।
हालात यह हुआ कि बैंक लोन की अदायगी के दबाव में किसान ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया, अचानक उसको दिल का दौरा पड़ गया। परिजनों ने उसे गुरुवार की सुबह जिला चिकित्सालय बहराइच में इलाज के लिए ले गए जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से आंदोलित श्याम संगठन के रामप्रसाद ने सरकार से आर्थिक सहायता की मांग करते हुए कर्जमाफी की मांग की है। संगठन के पदाधिकारी ने यह भी कहा है कि यदि किसान को कर्जमाफी तत्काल नहीं मिलता है और किसान सम्मान निधि के अंतर्गत परिजनों को आर्थिक सहायता नहीं मिली तो संगठन जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक आंदोलन करेगा।